GSLV-F10 EOS-03 मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-F10 EOS-03 मिशन के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-03 (Earth Observation Satellite-03) को 12 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा। यह जीएसएलवी (GSLV) की 14वीं उड़ान होगी।
- जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-F10 (GSLV-F10) 12 अगस्त को सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC), श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-03) लॉन्च करेगा।
- EOS-03 एक अत्याधुनिक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। इसे GSLV-F10 द्वारा जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में रखा जाएगा।
- GSLVकी इस उड़ान में पहली बार उपग्रह 4 मीटर व्यास वाले ओगिव के आकार का पेलोड भी ले जाएगा।
- ✅जीएसएलवी रॉकेट में पहली बार ऑगिव-शेप्ड पेलोड फेयरिंग का इस्तेमाल हो रहा है
✅उपग्रह में 6-बैंड मल्टीस्पेक्ट्रल दृश्य लगा है
✅नियर-इंफ्रा-रेड के 42-मीटर रिज़ॉल्यूशन के पेलोड इमेजिंग सेंसर भी लगा है.
✅यह उपग्रह एक दिन में पूरे देश की चार-पांच बार तस्वीर भेजेगा
✅मौसम संबंधित महत्वपूर्ण डेटा भेजेगा.
✅बाढ़ और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं की सही जानकारी मिलेगी.
0 Comments
Please so not enter any spam link in the comment box