14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने के संबंध में केंद्र की अधिसूचना भी हुई जारी.

 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने के संबंध में केंद्र की अधिसूचना भी हुई जारी.


‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।



PM मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।


PM मोदी बोले- भुलाया नहीं जा सकता बंटवारे का दर्द

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त का दिन अब ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. इस निर्णय की जानकारी पीएम मोदी ने दी है. 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. देश को इसी दिन आज़ादी की घोषणा हुई थी. 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मनाता है

पीएम मोदी ने कहा कि Partition Horrors Remembrance Day का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.



‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की वजह

भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं. इसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है. भारत के लोगों ने लाखों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी. लेकिन भारत की आजादी के साथ देश का भी विभाजन हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया. विभाजन से पहले पाकिस्तान का कोई नामो-निशान नहीं था. अंग्रेजों ने भारत को बांटकर एक अन्य देश खड़ा किया गया. यह विभाजन साधारण नहीं था. वैसे कोई विभाजन साधारण नहीं होता, लेकिन भारत का मामला और भी दर्दभरा है.



विभाजन की घटना के मद्देनजर 14 अगस्त 1947 का दिन इतिहास का एक गहरा जख्म है. यह वही दिन है, जब देश का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बना. बंटवारे की शर्त पर भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली. इस विभाजन में भारतीय उप महाद्वीप के दो टुकड़े किए. इस बंटवारे ने बंगाल का भी विभाजन किया गया जिसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया जो 1971 में बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बना.

14 अगस्त के ही दिन 75 साल पहले अखंड भारत के दो टुकड़े हुए थे. इस दर्द को याद करते हुए हिंदुस्तान की आजादी की सालगिरह से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. अब हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर याद किया जाएगा. देश का विभाजन कैसे विभीषिका बनी और उसका असर आज भी देखा जाता है, इसे याद करने के लिए 14 अगस्त को यह खास दिवस मानाया जाएगा.


👉15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस   

    👉स्वतंत्रता दिवस मनाने की तारीख 15 अगस्त को क्यों चुना गया और ऐसा करने के पीछे क्या खास वजह थी?


Post a Comment

0 Comments

भारत को #जम्बू द्वीप के नाम से भी जाना जाता है और यह नाम जामुन के वजह से है।आश्चर्य की बात ......